कोरबा मोह के सामने सरकारी आदेश हुआ कमजोर, स्थानंतरण होने के बाद भी जिला पंचायत के महत्वपूर्ण पद पर जमे हैं मोहनीश आनंद.

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)सरकारी फरमान का अधिकारियों को कोई लेना देना नहीं है यह साबित कर रहा है कोरबा जिला पंचायत में पदस्थ सहायक परियोजना अधिकारी मोहनीश आनंद स्थानंतरण होने के बाद लंबे समय तक मलाई दार महत्वपूर्ण पद पर पदस्थ रहना!

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा 29 सितम्बर 2025 के स्थानंतरण सूची जारी किया गया जिसमें इनका भी नाम शामिल है और स्थानंतरण में इनका नवीन पदस्थापन जिला पंचायत सूरजपुर है लेकिन मोहनीश आनंद को आज तक जिला पंचायत कोरबा से कार्यमुक्त नहीं किया गया है जिससे सवाल खड़े हो रहें हैं, क्या मोहनीश आनंद को कोरबा मोह छोड़ा नही जा रहा है? कहीं अपनी स्थानंतरण रोकवाने में तो नहीं हैं?आखिर क्या कारण है कि उन्हें आज तक कार्यमुक्त नहीं किया जा सका है बड़ा सवाल है!

सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से 01 जनवरी 2024 के आदेश का हवाला देते हुए 07 जनवरी 2026 को सभी विभाग प्रमुखों और संबंधित जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है जिन कर्मचारियों/अधिकारियों का स्थानंतरण हुआ है वे अनिवार्य रूप से 13 जनवरी 2026 तक अपनी नवीन पदस्थापना में पदभार ग्रहण करने को निर्देशित किया गया है और नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है लेकिन इसका अभी तक जिम्मेदार जिला के अधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहा है और जिला पंचायत कोरबा में मोहनीश आनंद सहायक परियोजना अधिकारी के मलाई दार पद पर आशिन हैं! अब देखने वाली बात है की कब तक मंत्रालय के आदेश का पालन किया जायेगा!