नावालिग़ का अपहरण का आरोप, मंदिर पर धरने पर बैठी मां

नावालिग़ का अपहरण का आरोप, मंदिर पर धरने पर बैठी मां
रिपोर्ट - दीपक शर्मा

मैनपुरी - मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के अठलकड़ा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गांव की एक नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप गांव के ही दो युवकों पर लगा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ भगाकर ले जाने की धारा में एफआईआर दर्ज की है, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी न तो लड़की का कोई सुराग लग सका है और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई हुई है। किशोरी के परिवारजन पूरी तरह टूट चुके हैं। मां-बाप दिन-रात बेटी को तलाशते हुए दर-दर भटक रहे हैं। गांव से लेकर आसपास के इलाकों में गुमशुदगी के पोस्टर लगाए जा चुके हैं, थक हारकर किशोरी की मां मंदिर पर धरने पर बैठ गई उसका कहना है कि सबसे विश्वास टूट गया केवल भगवान से आस है। परिवारिजनों का आरोप हैं कि पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली पर मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई, आरोपी पक्ष के लोग आराम से घूम रहे हैं, उनसे कड़ाई से पूछताछ होती तो आज उनकी बेटी उनके पास होती।

बाईट - मंजूदेवी, किशोरी की मां