बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सपा का हमला, सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

चंदौली।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिला सत्र न्यायालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए चंदौली आगमन के दौरान जनपद की कानून-व्यवस्था को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी चंदौली इकाई ने जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराध, किसानों की समस्याओं और चिकित्सा व्यवस्था की बदहाली को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।

इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेता मुगलसराय?सकलडीहा तिराहे से चंदौली की ओर ज्ञापन देने के लिए रवाना हुए। इस दौरान जिलाध्यक्ष सतनारायण राजभर सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुसाफिर सिंह चौहान संतोष यादव,महेंद्र माही सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

सपा नेताओं का आरोप है कि चंदौली जनपद में हत्या, चोरी, महिला उत्पीड़न और दलित उत्पीड़न की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन पुलिस और प्रशासन प्रभावी कार्रवाई करने में विफल साबित हो रहे हैं। किसानों को न तो उनकी उपज का उचित मूल्य मिल पा रहा है और न ही समय पर खाद-बीज की व्यवस्था हो पा रही है। और चंद्रप्रभा और गाढ़ही नदी की सफाई , मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाएं आम जनता के लिए गंभीर समस्या बनी हुई हैं।

समाजवादी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि इन मुद्दों पर जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तमाम मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के लोग चंदौली मुख्यमंत्री कार्यालय स्थल की ओर बढ़ रहें है