हरदोई के करीमनगर में राशन दुकान निलंबन पर बवाल, सैकड़ों ग्रामीणों ने की बहाली की मांग, डीएम अनुनय झा ने दिए जांच के आदेश

हरदोई। विकास खंड पिहानी की ग्राम सभा करीमनगर में उचित दर राशन दुकान का कोटा निलंबित किए जाने को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को सैकड़ों पुरुष और महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कोटा तत्काल बहाल कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार सादिर अली द्वारा वर्षों से पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारकों को मानक के अनुरूप समय से राशन वितरित किया जाता रहा है और कभी किसी प्रकार की शिकायत सामने नहीं आई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि केवल राजनीतिक कारणों से ग्राम करीमनगर का कोटा निलंबित कर उसे ग्राम सभा कुइया से अटैच कर दिया गया। इससे गांव की जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण जब राशन लेने कुइया ग्राम सभा पहुंचे तो वहां के कोटेदार ने उन्हें राशन देने से मना कर दिया, जिससे गरीब परिवारों को खाली हाथ लौटना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि इससे राशन की कालाबाजारी की आशंका भी जताई जा रही है।
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर ग्राम सभा करीमनगर का कोटा पुनः बहाल करने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता या गरीबों के अधिकारों के हनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रार्थना पत्र सौंपने वालों में पुत्तू लाला, दिलरजा, हसन रजा, फुल्लू सहित सैकड़ों पुरुष एवं महिला ग्रामीण शामिल रहे। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन की कार्रवाई से जल्द ही समस्या का समाधान होगा और उन्हें गांव में ही सुचारू रूप से राशन मिल सकेगा।