हरदोई में टावर बैटरी चोरी के आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, दूसरे को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

हरदोई। जनपद में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को बेनीगंज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी को मौके से दबोच लिया गया। दोनों पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
जानकारी के अनुसार, 3 जुलाई 2025 को भानुप्रताप पुत्र रमेश, निवासी ग्राम डूडेला, थाना कोतवाली देहात ने थाना बेनीगंज में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि वह आरएस कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर इंडस टावर में कार्यरत हैं और बेनीगंज क्षेत्र के जरौआ टावर से अज्ञात चोरों द्वारा बैटरियां चोरी कर ली गई हैं। इस मामले में थाना बेनीगंज पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर टीम गठित की गई थी। 15/16 जनवरी 2026 की रात बेनीगंज पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल दो आरोपी मोटरसाइकिल से इकरी मोड़ होते हुए संडीला मार्ग की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मुकेश पुत्र राजेंद्र, निवासी ग्राम तुलसीपुर, थाना कमलापुर, जनपद सीतापुर दाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं उसका साथी सूरज पुत्र समरेंद्र प्रताप, निवासी ग्राम जयपालपुर, थाना अटरिया, जनपद सीतापुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल आरोपी को पहले सीएचसी कोथावां ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल हरदोई रेफर किया गया। सीओ हरियावां अजीत चौहान ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।