कायमगंज में मकर संक्रांति पर बंटी खिचड़ी, दुकानदारों ने की सेवा

कायमगंज। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कायमगंज में सामाजिक, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों और छोटे दुकानदारों ने नगरवासियों व ग्रामीणों को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। सर्द मौसम में चाय पिलाने का भी पुण्य कार्य किया गया। रेलवे रोड स्थित दुर्गा मार्केट में दुकानदारों ने मिलकर यह आयोजन सफल बनाया।

दुर्गा मार्केट के वंश टेलीकॉम के पास सभी दुकानदारों राहुल गंगवार, अमन शर्मा, डॉ. विपुल बख्शी, सुशील दुबे, कौशल शाक्य, रविंद्र प्रताप, डॉ. एल.के. शर्मा और माधव बेकरी संचालक अंशुल गुप्ता के सहयोग से खिचड़ी वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासियों ने सहभागिता की और सामाजिक समरसता का परिचय दिया।

कार्यक्रम के संयोजक राहुल गंगवार और अंशुल गुप्ता ने कहा कि मकर संक्रांति सेवा, त्याग और सांस्कृतिक चेतना का पर्व है। अन्नदान जैसी परंपराएं समाज में भाईचारे और एकता को मजबूत करती हैं। उन्होंने बताया कि समाज हित व संस्कृति संवर्धन के उद्देश्य से वे निरंतर ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहते हैं।

कार्यक्रम में बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी ने एक साथ खिचड़ी का आनंद लिया। इस पुण्य कार्य की सराहना की गई और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।