राष्ट्रीय युवा दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, छात्रों को दहेज, बाल विवाह और पोक्सो एक्ट की दी जानकारी

कासगंज। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दान सहाय मैमोरियल महाविद्यालय, रामपुर में सोमवार को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर दोपहर 12 बजे शुरू हुआ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज विजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 और संविधान के अनुच्छेद 21ए के तहत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को मिलने वाली निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के प्रावधान समझाए। साथ ही दहेज और उपहार में अंतर बताया और दहेज प्रथा खत्म करने के उपाय सुझाए। नशीले पदार्थों के दुष्परिणाम, घरेलू हिंसा और भ्रूण हत्या की रोकथाम के तरीके भी बताए गए।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र पाल सिंह वैस ने किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के 1893 के शिकागो विश्व धर्म संसद भाषण का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने ?मेरे अमेरिकी भाइयों और बहनों? कहकर दुनिया भर में भारतीय दर्शन का सम्मान कराया। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बाल विवाह के दुष्परिणाम और रोकथाम के उपाय बताए। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना और पोक्सो अधिनियम के प्रावधानों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

शिविर को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्रबंधक रामनिवास, प्राचार्य रनवीर सिंह, सभी शिक्षक और पैरा लीगल वॉलंटियर कृष्ण कुमार पाठक का विशेष सहयोग रहा।