दबंगों ने रात के अंधेरे में दिवाल गिरा जमीन कब्जा करने का किया प्रयास, CCTV में घटना कैद, FIR दर्ज 

वाराणसी। मंडुआडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा स्थित मानिकपुर कालोनी में दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने का एक मामला सामने आया है जिसमें रात के अंधेरे में दिवाल गिरकर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। यह पूरा मामला सीसीटीवी पर कैद हो गया है। दिवाल गिराने का विरोध करने पहुंचे मलिक पर जान से मारने की धमकी एवं मारपीट करने का आरोप लगा है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच में जुट गई।

जौनपुर के बदलापुर निवासी सुंदर जायसवाल ने सितंबर 2025 में लहरतारा के मानिकपुर में गोदाम बनाने के लिए एक जमीन खरीदा था। जो निर्माणधीन है। सुंदर जायसवाल ने बताया कि जमीन के पिछले हिस्से में उनके पड़ोसी द्वारा मंगलवार रात 10:00 बजे दीवाल को गिराकर कब्जा का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने सीसीटीवी के माध्यम से देखा कि उनके दीवाल को गिरकर कब्जा किया जा रहा है तो वह मौके पर पहुंचे और उसका विरोध करने लगे। दर्जनों की संख्या में दबंगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें बाहरी कहा गया। तुम यहां पर मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकते हो। जिसके पास सुंदर जायसवाल ने 112 नंबर पर सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची और काम को रुकवाया। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच में जुट गई।

सुंदर जायसवाल ने बताया कि पिछले हिस्से में दीवाल को लेकर पंचायत चल रही थी। जब यह मामला मंडुआडीह थाने में पहुंचा तो मुझसे आपसी समझौते से सुला करने की बात की गई। लेकिन जब मैं घर आया तो दर्जनों लोगों ने मारपीट किया और दीवाल भी गिरा दी है।

सुंदर जायसवाल ने बताया कि पूरे को लेकर अवधेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, उमाशंकर जायसवाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ मंडुआडीह थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।