बहेड़ी में मेंगा फूड पार्क विकसित कराने को केंद्रीय राज्यमंत्री ने जिलाधिकारी बरेली को दिए निर्देश।

बहेड़ी के मेगा फूड पार्क को विकसित कराने काे केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने जिलाधिकारी बरेली को दिए निर्देश

बहेड़ी के मुकर्रमपुर गांव में 257 एकड़ भूमि पर मेगा फूड पार्क बसाने का कार्य 2017 में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 105 भूखंड उपलब्ध कराये जिसमे से 90 का आवंटन कर दिया आधा दर्जन उत्पादन इकाइयां जिसमें सब्जी मसाले डेरी पशु आहार नमकीन आदि की औद्योगिक इकाइयां लगायीं गयीं मेगा फूड पार्क में मुख्य समस्या बरसात में किच्छा नदी की बाढ़ का पानी भर जाने विद्युत की समुचित व्यवस्था न होने से मेगा फूड पार्क में भूखंड आवंटित स्वामियों ने औधोगिक इकाइयां स्थापित करने से डरने लगे जिससे वह रोजगार नहीं कर पा रहे पार्क भी विकसित नहीं हो पाया

बहेड़ी की जनता को मेगा फूड पार्क को विकसित कराकर स्वरोजगार करने वाले परिवारों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संरक्षक एवं किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने बहेड़ी पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी श्री जितिन प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर मेगा फूड पार्क बहेड़ी को विकसित कराकर बहेड़ी की जनता को उसका लाभ दिलाने का आग्रह किया छोटे उधमियों की परेशानियों को जनहित में गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने जिला अधिकारी बरेली को पत्र जारी कर मेगा फूड पार्क को विकसित कराने के निर्देश दिए

देव स्वरूप पटेल ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के निर्देश पर उनके अपर निजी सचिव कुणाल प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी बरेली को मेगा फूड पार्क को जल्द विकसित कराने को पत्र भेजा है

देव स्वरुप पटेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बहेड़ी की बरसों पुरानी समस्याओं का जिस तरह लगातार केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी समाधान कराते आ रहे हैं उसी तरह बहेड़ी के मेगा फूड पार्क को विकसित कराने का कार्य भी श्री जितिन प्रसाद जी के प्रयास से जल्द होगा