*बेनर्जी पैलेस के मंच से सजी राष्ट्रनिर्माण की प्रेरक तस्वीर* 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं स्वामी विवेकानंद पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सम्पन्न


नारायणपुर :- बेनर्जी पैलेस द्वारा आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं स्वामी विवेकानंद पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आज अत्यंत गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम, संस्कार और आत्मविश्वास से ओत-प्रोत नई पीढ़ी के निर्माण का सशक्त संदेश बनकर उभरा,प्रतियोगिता में 147 बच्चों ने उत्साह, अनुशासन और ओजस्वी भाव-भंगिमाओं के साथ सहभागिता करते हुए मंच को जीवंत कर दिया। बाल कलाकारों ने सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद के विचारों, आदर्शों और व्यक्तित्व को जिस आत्मीयता से प्रस्तुत किया, उसने उपस्थित जनसमुदाय को भावविभोर कर दिया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अशोक मंडावी कक्षा 5, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ,
द्वितीय स्थान मेघा रावटे बाल वाटिका/नर्सरी, केंद्रीय विद्यालय,तृतीय स्थान अक्षिता वर्मा कक्षा 2, केंद्रीय विद्यालय ने प्राप्त कर अपने-अपने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर वीरेंद्र बहादुर पंच भाई तथा नारायणपुर एसडीएम अभयजीत मंडावी ने बच्चों के प्रदर्शन की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि??ऐसे आयोजन बच्चों में राष्ट्रबोध, आत्मसम्मान और नेतृत्व के संस्कार रोपित करते हैं, जो आगे चलकर सशक्त भारत का आधार बनते हैं।?निष्पक्ष और विद्वत निर्णायक मंडल में श्रीमती बृजेश्वरी रावटे प्राचार्य, माध्यमिक विद्यालय बांग्लापारा,रत्ना नशीने प्राचार्य, कृषि महाविद्यालय,विवेक कुमार गुप्ता उप-प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय,स्वामी अलिप्ती आत्मानंद महाराज एवं स्वामी वशुदानंदन महाराज रामकृष्ण मिशन
ने अपनी विद्वत, संतुलित और प्रेरक भूमिका निभाई।कार्यक्रम का प्रभावी मंच संचालन नारायण साहू एवं गरिमा कुमार ने किया, जबकि कार्यक्रम संचालन में श्री स्वरूप कुमार हरि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर आयोजन को सुव्यवस्थित और स्मरणीय बनाया।

आने वाली पीढ़ी विचारवान, निर्भीक और देशभक्त बने-अभिषेक
आयोजक अभिषेक बेनर्जी, ऑनर बेनर्जी पैलेस ने कहा ?बच्चों का यह उत्साह और आत्मविश्वास ही हमारे प्रयासों की सबसे बड़ी सफलता है हम सभी प्रतिभागी बच्चों के उज्ज्वल, संस्कारवान और राष्ट्रनिर्माता भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं ऐसे आयोजन निरंतर होते रहेंगे, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी विचारवान, निर्भीक और देशभक्त बने।?