साहित्यकार कवि देवब्रत कर शर्मा तीसरी बार वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित* 

जैसाकर्रा चारामा -दिनांक 27 दिसम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तुलसी मंगलम भवन में आयोजित बिलासा साहित्य शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ के द्वारा सत्र 2025 के दीक्षांत समारोह के अवसर पर "प्रणत" (2048 अर्ध समवृत विश्व स्तरीय पद्य ग्रंथ)के विमोचन समारोह में आवासपारा जैसाकर्रा चारामा जिला कांकेर निवासी कवि एवं साहित्यकार देवब्रत कर शर्मा "देव"को मैजिक बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। प्रणत ग्रंथ में एकादशाक्षरावृत्ति पर 2048 अर्ध समवृत का सृजन किया गया है। इस ग्रंथको देश के 129 कवि एवं साहित्यकारों ने नव प्रस्तारित समवृत का लेखन पूर्ण किए हैं। देवब्रत कर शर्मा ने प्रणत ग्रंथ में सोलह नवप्रस्तारित अर्ध समवृत में लेखन पूर्ण किया है। इस पुस्तक का संपादन डॉ. रामनाथ साहू "ननकी" जीने किया है। पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह के अध्यक्ष डाॅ पीसी लाल यादव एवं मुख्य अतिथि अरुण कुमार निगम व विशिष्ट अतिथि डॉ सुधीर शर्मा वैभव प्रकाशन थे। बिलासा साहित्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. माधुरी डड़सेना "मुदिता" एव संस्थान के सचिव डॉ. ओमकार साहू "मृदुल" पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
देवब्रत कर शर्मा को इस उपलब्धि के लिए चारामा नगर के कवि एवं साहित्यकार मिथिलेश कर शर्मा,तरूण देवदास, डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव,नगर एवं जिला कांकेर के लिए गौरव कहकर भूरि-भूरि प्रशंसा किए हैं। मित्र गण स्वदेश शुक्ला, नरेंद्र यादव, शैलैश यादव, शरद कुमार शर्मा, प्रणय रामटेके, नरेश शौरी, सीमा दीवान, अल्पना मोरे, विभा शर्मा, स्नेहलता शर्मा, बिथिका, गीतांजली, किरण ने बधाईयाँ और शुभकामनाएं सहित इस सम्मान को नगर का गौरव कहा है। इसके पूर्व देवब्रत कर शर्मा को नव प्रस्तारित वार्णिक छन्द पर लेखन के लिए मैजिक बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवंछन्द बद्ध हिन्दी व्याकरण में लेखन हेतु गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है। ।