सिद्धपुर के राजपुर आनंदपुरा में बंद घर में चोरी: तस्कर 1.70 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए।

सिद्धपुर के राजपुर आनंदपुरा में बंद घर में चोरी: तस्कर 1.70 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए।

सिद्धपुर के राजपुर आनंदपुरा में एक बंद घर से 1.70 लाख रुपये की चोरी हो गई है। अज्ञात तस्करों ने 7 जनवरी, 2026 की रात 11:00 बजे से 8 जनवरी, 2026 की सुबह 5:00 बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया। राजकुमार पटेल ने इस बारे में सिद्धपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

घटना की जानकारी के अनुसार, तस्कर राजपुर आनंदपुरा के रहने वाले हार्दिकभाई बाबूभाई पटेल के बंद घर में दरवाजे की चौखट तोड़कर घुसे। उन्होंने घर में रखी तिजोरी तोड़ दी और सामान बिखेर दिया। करीब 40 ग्राम सोने के गहने (कीमत 1,60,000 रुपये) और 10,000 रुपये के चांदी के सिक्के और शेयर मिले, कुल 1,70,000 रुपये की चोरी हुई।

सिद्धपुर पुलिस ने IPC की धारा 305(e) और 331(4) के तहत केस दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है। पुलिस सब इंस्पेक्टर जे.आर. शुक्ला मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।