नगला बीच बाजार सर्राफा चोरी का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, एक फरार।

फिरोजाबाद। रजावली थाना क्षेत्र के नगला बीच बाजार स्थित एक सर्राफा दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। यह चोरी 22 दिसंबर की रात को हुई थी। अगले दिन 23 दिसंबर की सुबह दुकानदार को दुकान का ताला टूटा मिला और चोरी की जानकारी हुई। दुकानदार की तहरीर पर 23 दिसंबर को ही थाना रजावली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। विवेचना के दौरान शक के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई। इसी क्रम में पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 07 जनवरी की रात 21:13 बजे ग्राम नगला पार बम्बा बाजार में घेराबंदी कर कार्रवाई की। इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. मानवेन्द्र उर्फ मोनू पुत्र रघुराज सिंह, निवासी जरोली कला, थाना टूंडला, जनपद फिरोजाबाद
2. सच्चिदानन्द पुत्र ब्रजराजपुरी, निवासी हैवतपुर करल, थाना नारखी, जनपद फिरोजाबाद (हाल निवासी न्यू बाइपास, प्रकाश नगर, थाना उत्तर)
3. पुष्पेंद्र उर्फ गब्बर पुत्र मुकेश कुमार, निवासी गोहना, थाना फरिहा, जनपद फिरोजाबाद।
फरार आरोपी
मानपाल उर्फ मोनपाल पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी गोहना, थाना फरिहा, जनपद फिरोजाबाद

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया

641 ग्राम सोने-चांदी के आभूषण,
तांबे का तार व केबल(143 किलो प्लास्टिक केबल तार, 37 किलो प्लास्टिक केबल छिलका, 73 किलो कॉपर तार छिला),
एक अवैध तमंचा 315 बोर,
02 जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो नियो कार (UP 83 AT 8906) बरामद की है।
पुलिस के अनुसार आरोपी गिरोह बनाकर बंद दुकानों को निशाना बनाते थे और चोरी का माल अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखते थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना रजावली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।