हरदोई में सीओ की अभद्रता का वीडियो वायरल, महिलाओं से गाली-गलौज के आरोप, कार्रवाई की मांग तेज

हरदोई। जनपद के हरपालपुर थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब हरपालपुर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) सत्येंद्र सिंह का गाली-गलौज करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं और मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार, खरगपुर गांव में कब्जेदारों के मकानों पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान एसडीएम सवायजपुर और सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे। कार्रवाई के दौरान कथित रूप से सीओ सत्येंद्र सिंह महिलाओं और स्थानीय लोगों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आए। आरोप है कि महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी महिलाओं को गाली-गलौज की गई, जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना ऐसे समय सामने आई है, जब जिले में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह महिलाओं की समस्याएं सुनने और उनके अधिकारों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रही थी। एक ओर जहां मिशन शक्ति और महिला सुरक्षा को लेकर सरकार की नीतियों की सराहना की जा रही थी, वहीं दूसरी ओर सीओ पर महिलाओं से अभद्रता के आरोप लगने से पुलिस विभाग की छवि को झटका लगा है।
इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रम पांडेय ने वायरल वीडियो साझा करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव पूनम पंडित ने भी वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर साझा कर सीओ हरपालपुर को निलंबित करने की मांग की है।
फिलहाल, इस पूरे मामले में एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह को जांच सौंपी गई है। वीडियो की सत्यता और आरोपों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होने की बात कही जा रही है, लेकिन वायरल वीडियो ने प्रशासनिक हलकों में हलचल जरूर पैदा कर दी है।