हरदोई में यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह ने की समीक्षा बैठक, महिला सुरक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं पर दिए अहम निर्देश, बांग्लादेश में हो रही बर्बरता को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

हरदोई। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह बुधवार को हरदोई पहुंची, जहां उन्होंने विवेकानंद सभागार में पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों की प्रस्तुतियों पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि महिला संबंधित मामलों में संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है।
समीक्षा के बाद डॉ. बबीता सिंह ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी अस्पतालों के गेट रात में भी खुले रहें, ताकि मरीजों और तीमारदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे फिल्म उपलब्ध न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस कमी को दूर कराया जाएगा। रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन स्तर से शीघ्र नियुक्ति की जाएगी।
सीडीपीओ कार्यालय में महिला सुपरवाइजर से छेड़छाड़ के बाद महिला का रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में मिलने के मामले में डॉ. बबीता सिंह ने बताया कि आरोपी को निलंबित कर दिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं के साथ किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
केजीएमयू से जुड़े कथित ?लव जिहाद? मामले पर उन्होंने कहा कि वहां लव जिहाद की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सरकार पूरे मामले पर नजर रखे हुए है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी। डॉ. बबीता सिंह ने कहा कि वहां हिंदू समुदाय के साथ हो रही बर्बरता दुर्भाग्यपूर्ण है और यह उस समाज की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के साथ कभी ऐसी घटनाएं नहीं हुईं। भारत हमेशा सहिष्णुता और मानवता का उदाहरण रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस विषय पर संज्ञान ले रहे हैं और पूरा देश बांग्लादेश में सताए जा रहे हिंदू भाइयों-बहनों के साथ खड़ा है।
इस मौके पर महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह, एएसपी पूर्वी सुबोध गौतम, सीओ सिटी अंकित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।