हरदोई में मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन, 6 जनवरी से 6 फरवरी तक दावे-आपत्तियां लिए जाएंगे, मैपिंग न होने वाले मतदाताओं को भेजे जाएंगे नोटिस

हरदोई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर जनपद हरदोई की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार 6 जनवरी को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया। यह प्रकाशन जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, विधानसभा स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसील) कार्यालयों तथा सभी मतदान और मतदेय स्थलों पर किया गया, जहां आम नागरिक मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन से संबंधित दावे और आपत्तियां 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक प्राप्त की जाएंगी। प्राप्त दावों और आपत्तियों का निस्तारण आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा के अनुसार 27 फरवरी 2026 तक कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिन मतदाताओं की बूथ से मैपिंग नहीं हो सकी है, उन्हें 6 जनवरी से 27 फरवरी के बीच नोटिस जारी कर आयोग द्वारा निर्धारित 13 प्रपत्रों में से किसी एक के माध्यम से सत्यापन कराया जाएगा।
जनपद की आठ विधानसभाओं सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, सांडी, बिलग्राम-मल्लावां, बालामऊ और सण्डीला में कुल 24 लाख 74 हजार 733 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 13 लाख 57 हजार 510 पुरुष, 11 लाख 17 हजार 178 महिला और 45 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। वहीं 2 लाख 26 हजार 472 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी मैपिंग अभी पूर्ण नहीं हो सकी है।
निर्वाचन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते मतदाता सूची का अवलोकन कर लें और यदि कोई त्रुटि हो तो ऑफलाइन फार्म-6, फार्म-8 अथवा ऑनलाइन ईसीआईनेट मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाएं।