जिला सहकारी बैंक द्वारा सभी बैंक संचालकों को नये वर्ष की बधाई देते हुए बैठक संपन्न

रायबरेली।जिला सहकारी बैंक लि०रायबरेली के सभागार में बैंक की प्रबंध समिति की बैठक 05जनवरी को आहूत की गयी।जिसमें विवेक विक्रम सिंह जिला सहकारी बैंक द्वारा सभी बैंक संचालकों को नये वर्ष की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी और बैठक में बैंकिंग क्षेत्र को बढावा देने, बैंक एवं बी-पैक्स के माध्यम से किसानों को दी जा रही अल्पकालीन फसली ऋण, उर्वरक, बीज, कीटनाशक एवं अन्य सुविधाओं को निरन्तर बनाये रखने हेतु जनहित में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही अनेक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु बैंक प्रबन्ध समिति द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।बैंक के सभी संचालकों द्वारा बैंक अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी।बैठक में अल्पकालीन फसली ऋण वितरण, वसूली, एन०पी०ए० वसूली एवं निक्षेप वृद्धि की समीक्षा की गयी,समीक्षा उपरान्त उपरोक्त योजनाओं में वृद्धि, विविधीकरण के अन्तर्गत ऋण वितरण, शाखा से केसीसी ऋण वितरण, बैंक व्यवसाय में वृद्धि किये जाने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये तथा वाहन ऋण के ब्याज दर को कम किये जाने का भी निर्णय लिया गया।बैंक प्रबन्ध समिति की बैठक में सुशील कुमार शर्मा उपाध्यक्ष, श्रीमती कुसुम सिंह,श्रवण कुमार,राकेश प्रताप,अब्दुल रिजवान,राघवेन्द्र प्रताप सिंह,अमरेश सिंह,अवनींद्र प्रताप सिंह, संचालक, जिला सहकारी बैंक लि०. रायबरेली, बृजेश विश्वकर्मा सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला सहकारी बैंक लि०, रायबरेली, दीनानाथ राम उप महाप्रबन्धक,शैलेन्द्र कुमार अनुभाग अधिकारी प्रशासन, उपस्थित रहें।