भीषण ठंड में पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद वर्मा ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

पूरनपुर।भीषण ठंड को देखते हुए जोगराजपुर गांव में पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद वर्मा ने मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंदों, गरीबों व बुजुर्गों को लगभग 100 कंबलों का वितरण किया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरों पर खुशी और राहत की मुस्कान देखने को मिली।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद वर्मा के साथ उनके पुत्र डॉक्टर मोहित वर्मा भी मौजूद रहे। कंबल वितरण के दौरान गांव के बुजुर्ग, गरीब महिलाएं व पुरुष बड़ी संख्या में पहुंचे। सभी लाभार्थियों को कंबल देने के साथ-साथ चाय व समोसे का नाश्ता भी कराया गया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान की पत्नी ने भी महिलाओं को कंबल वितरित किए। आयोजन के दौरान रवि वर्मा, सुनील वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।