चतीपुर में पेश हुईं मानवता की मिसाल,पूर्व जिलापंचायत सदस्य सोनपाल गौतम ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

पूरनपुर, पीलीभीत।ग्राम पंचायत चतीपुर में सर्दी के मौसम को देखते हुए सेवा और मानवता की एक सराहनीय पहल देखने को मिली। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनपाल गौतम एवं ग्राम प्रधान अनुज कुमार गौतम ने संयुक्त रूप से जरूरतमंद माताओं-बहनों एवं बुजुर्गों को कंबल वितरित किए।
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में उत्साह और संतोष का माहौल रहा। ठंड से राहत पाकर बुजुर्गों और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनुज कुमार गौतम ने कहा कि ग्राम पंचायत का उद्देश्य हर जरूरतमंद ग्रामीण तक सहायता पहुंचाना है और आगे भी ऐसे सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनपाल गौतम ने कहा कि वे ईश्वर से कामना करते हैं कि बुजुर्गों का आशीर्वाद सदैव बना रहे और ग्राम पंचायत चतीपुर सेवा, सहयोग और सम्मान की राह पर लगातार आगे बढ़ती रहे।ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।