किच्छा-पंतनगर रेलवे स्टेशनों के मध्य कि.मी. 47/13-14 पर बंडीया पर स्थित समपार संख्या 39/सी सड़क यातायात कब बंद रहेगा जानिए......

इज्जतनगर मंडल के किच्छा-पंतनगर रेलवे स्टेशनों के मध्य कि.मी. 47/13-14 पर बंडीया पर स्थित समपार संख्या 39/सी को जे.सी.बी. मशीन द्वारा सावधिक ओवर हालिंग एवं रेल पथ मरम्मत हेतु 1 जनवरी, 2026 को प्रातः 08.00 बजे से शाम 17.00 बजे तक सड़क यातायात हेतु बन्द रहेगा।उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग किच्छा बाजार पर स्थित समपार संख्या 38/स्पेशल से होगा। सड़क उपयोगकर्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है.