इज्जतनगर मंडल पर माह दिसंबर, 2025 में सेवानिवृत्त हुए 3 राजपत्रित अधिकारियों एवं 17 रेल कर्मी

इज्जतनगर मंडल पर माह दिसंबर, 2025 में सेवानिवृत्त हुए 3 राजपत्रित अधिकारियों एवं 17 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सभा कक्ष में अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी आप रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। अपने जीवन भर की कमाई पूँजी को सोच-समझकर ही कहीं पर निवेश करें। आप अपनी पूँजी एवं स्वास्थ्य के प्रति सदैव सजग रहे एवं रेलवे से जुड़े रहे। आपलोगों की कार्यशैली रेल कर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा।सभी २ााखा अधिकारियों, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझावों के द्वारा बताया कि भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार आप लोगों के लिए सदैव खुला है। अपने जीवन भर की कमाई पूँजी को साइबर अपराधियों से बचा कर रखे। किसी के साथ अपना बैंक अकाउंट का ओ.टी.पी. २ोयर न करें।वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि इस माह में सेवानिवृत्ति होने वाले राजपत्रित अधिकरियों में अरविन्द पाण्डेय, मंडल वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर; अवध बिहारी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर एवं नवीन कुमार नरुला, सहायक वित्त प्रबंधक इज्जतनगर तथा कर्मचारियों में सर्वश्री ओम प्रकाश, चैकीदार कन्नौज; अरुणा देवी, हेल्पर कार्य फतेहगढ़; पुष्पराज सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पीलीभीत; सुरेश, एच.के.ए./पीपलसाना; वीरेन्द्र कुमार पटेल, कांटावाला-ए दरियावगंज; मनोज कुमार, कांटावाला-ए शमसाबाद; रत्नेश प्रसाद सिंह, स्टेशन अधीक्षक ब्रहा्रावर्त; कैलाश चन्द्र, कार्यालय अधीक्षकइज्जतनगर; ईश्वर सिंह, वरिष्ठ तक्नीशियन पावर काठगोदाम; २ाारदा नन्द सिंह, वरिष्ठ तक्नीशियन सिगनल पीलीभीत; प्रेम बाबू, एच.के.ए. इज्जतनगर; हर बिलास, एच.के.ए. कासगंज; किरन देवी, एच.के.ए. कासगंज; अशोक कुमार, एच.के.ए. लालकुआँ; नसरीन, तक्नीशियन-।।।/डीजल २ोड इज्जतनगर; अशोक कुमार, वरिष्ठ तक्नीशियन डीजल २ोड इज्जतनगर; मन्जू देवी, तक्नीशियन-।। समाडि कासगंज आदि २ाामिल हैं।मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशानुसार इज्जतनगर मंडल पर एक नयी पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें सेवानिवृत्ति के कारण हो रही रिक्तियों पर उसी तिथि को प्रस्तावित कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाती है। इस माह में भी कुछ कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ प्रदान किया गया। जिसमें सचिन कुमार अग्रवाल, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक काशीपुर; अखिलेश कुमार, कांटावाला-ए बरेली सिटी; सन्टू कुमार, कांटावाला-ए बर्राजपुर; हेमन्त चन्द्र, स्टेशन अधीक्षक लालकुआं; राजीव भट्ट, वरिष्ठ तक्नीशियन सिगनल/दोहना; विजय कुमार, वरिष्ठ तक्नीशियन डीजल २ोड तथा अमित, तक्नीशियन-।। ट्रेन सेट सी.बी.गंज आदि को पदोन्नति प्रदान की गई।इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मनोहर कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डाॅ. रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव २ार्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय कुमार यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) सतेन्द्र यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस)योगेश कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी आनन्द कुमार,बबलू एवं शिशु ओम दीक्षित सहित सभी २ााखा अधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियन एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।