भाजपा के 2 वर्ष कार्यकाल को जिलाध्यक्ष भंडारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

भाजपा के 2 वर्ष कार्यकाल को जिलाध्यक्ष भंडारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

पाली सिटी राजस्थान प्रदेश में भाजपा नीत भजनलाल सरकार के दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर योजनाओं पर प्रकाश डाला।भाजपा जिला प्रवक्ता त्रिलोक चौधरी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर चर्चा करते हुए बताया गरीब,शोषित ओर वंचित वर्ग को ध्यान में रखते हुए विकास के कार्य संपन्न हुए। प्रदेश में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर 15 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए वाहन रथ के रूप में जिलेभर में घुमाया गया। रोहट क्षेत्र में महत्वाकांशी योजना कॉरिडोर केंद्रीय सरकार की ओर शुरू किया ,कॉरिडोर को लेकर 480 करोड़ की इस योजना के अंतर्गत विभिन्न टेंडर सम्पन्न हो चुके है,कुछ हो रहे हैं । पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सैकड़ों की तादात में पौधरोपण किया गया। वहीं,दूसरी ओर विभिन्न क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा विकास कार्य कराए गए जो अपने आप में रिकॉर्ड कायम किया जाना बताया।इस मौके पर पाली जिला विकास पुस्तिका वितरण करते हुए जिलाध्यक्ष भंडारी ने विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। भाजपा पाली जिला प्रवक्ता त्रिलोक चौधरी ने बताया कि इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री नारायण कुमावत, कोषाध्यक्ष रामकिशोर साबू,देवीलाल सांखला,किसान नेता पुखराज पटेल ,सांसद निजी सचिव डीआर चौधरी,गौतम आदि उपस्थित रहे।