मुरादाबाद में 30 दिसंबर से 10 जनवरी तक बिजली कटौतीः 'बिजनेस प्लान 2025-26' के तहत नई केबल डालने का काम

मुरादाबाद में 30 दिसंबर से 10 जनवरी तक बिजली कटौतीः 'बिजनेस प्लान 2025-26' के तहत नई केबल डालने का काम

मुरादाबाद के पाकबड़ा नगर के कई इलाकों में 30 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक बिजली कटौती की जाएगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में डीगरपुर रोड, ख्वाजा कॉलोनी, समाथल रोड, बड़ा मंदिर और पाठ वाली मिलक शामिल हैं।

विद्युत विभाग पाकबड़ा के जूनियर इंजीनियर (जेई) टीएन भास्कर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह कटौती 'बिजनेस प्लान 2025-26' के तहत नई केबल डालने के कार्य के लिए की जा रही है। इस अवधि में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।