रजावली क्षेत्र में एक्सीडेंट,गौरक्षक दल की टीम मौके पर

रजावली,फिरोजाबाद।थाना रजावली क्षेत्र में होटल ब्रजवासी के समीप मंगलवार रात करीब 8 बजे एक गौवंश वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची गौरक्षक दल टूंडला की टीम ने घायल गाय का उपचार कराया।

गौरक्षकों का कहना है कि गौवंश को किसी नजदीकी गांव के व्यक्ति द्वारा सड़क पर छोड़ा गया था, जिससे यह हादसा हुआ। इस मामले को लेकर गौरक्षक दल में रोष व्याप्त है।
गौरक्षक दल ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो बुधवार को आंदोलन किया जाएगा।

घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, जिसे स्थानीय लोगों और गौरक्षक दल की मदद से नियंत्रित किया गया।