ब्राह्मण बेटियों पर आपत्तिजनक बयान के विरोध में दिल्ली तक पदयात्रा का एलान

इगलास। कस्बा के हाथरस रोड स्थित जेके फार्म हाउस में ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आइएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान की कड़े शब्दों में निंदा की गई और इसे समाज की अस्मिता पर आघात बताया गया। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैया रहे। उन्होंने ब्राह्मण समाज से बहन-बेटियों के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदैव देश और सनातन धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिए हैं, लेकिन आज कुछ लोग समाज की बेटियों को अपमानित करने का दुस्साहस कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंकज धवरैया ने कहा कि मध्य प्रदेश में संतोष वर्मा के विरुद्ध एफआइआर तक दर्ज नहीं की गई, जबकि ब्राह्मण समाज द्वारा मुख्यमंत्री का घेराव भी किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि दतिया में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण द्वारा संतोष वर्मा के समर्थन में रैली निकाली गई, जिससे समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने घोषणा की कि राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद द्वारा 10 जनवरी को हाथरस से इगलास होते हुए भाजपा मुख्यालय, दिल्ली तक पदयात्रा निकाली जाएगी। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने पदयात्रा को समर्थन देने की घोषणा की। बैठक में वीरेंद्र प्रधान, मौनू चतुर्वेदी, सचिन शर्मा, गोपाल शर्मा, संतोष शर्मा, दुर्गेश नंबरदार, हेमंत शर्मा, भक्ति दर्शन, अनिल शर्मा, उदित गौड़, संजय दत्त, राहुल शर्मा, मदन शर्मा, सुनीता शर्मा, मनीष, कौशल, गौरव शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।