फिरोज़पुर मंडल टिकट चेकिंग स्टाफ ने ऐसे क्या कर दिया जानिए क्या बोले सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी....,,,,...

टिकट चेकिंग स्टाफ की सतर्कता से यात्री का गुम हुआ बैग वापिस मिला।

फिरोजपुर मंडल टिकट चेकिंग स्टाफ ने ट्रेन संख्या 04651 (जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस) में यात्रा के दौरान एक यात्री का बैग ट्रेन में ही छुट गया था। यात्री कोच संख्या B-8 में यात्रा कर रहे थे, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से जल्दबाजी में उतरते वक्त उनका बैग ट्रेन में ही छुट गया। बैग में यात्री के कीमती सामान मौजूद थे। यात्री ने रेलमदद पर सहायता हेतु संपर्क किया। इसकी सूचना मिलने पर, टिकट चेकिंग स्टाफ रामू सैनी एवं श्याम सुंदर ने अत्यंत तत्परता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए आरपीएफ की मदद से उस खोए हुए बैग को ढूंढ निकाला। यात्री को बैग वापस देने हेतु आरपीएफ अम्बाला को सुपुर्द कर दिया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने टिकट चेकिंग स्टाफ रामू सैनी एवं श्याम सुंदर की प्रशंसा करते हुए कहा कि कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की वजह से ही रेलयात्रियों को एक सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभूति मिलती है। उन्होंने यात्रियों से अपील किया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान सतर्क रहे और अपने सामान को सुरक्षित रखे।