नया साल पर फिरोज़पुर मंडल में क्या हो सकता है अलर्ट हुए सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी,,,,,....

नया साल जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे फिरोजपुर मंडल के अमृतसर रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है,और साथ ही माना जा रहा है नया साल पर काफी लोग ट्रेन से अमृतसर आयेगे जिसको देखते हुए सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने मंडल के सभी रेलवे स्टेशन पर अलर्ट कर दिया गया है और साथ ही रात और दिन मॉनिटरिंग स्वयं कर रहे हैं और सभी स्टेशन को साथ अमृतसर पर स्वयं ध्यान बनाए हुए है और कहा गया है कि साफ सफाई और खान पान की चीजों पर विशेष ध्यान दें और अगर भीड़ बढ़ती है तो स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा सकती है देश भर से तमाम लोग न्यू ईयर पर अमृतसर के गोल्डन टेंपल दर्शन करने आते है।