कन्या कौशल शिविर में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए

कन्या कौशल शिविर में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए

बसई नबाब (राजस्थान)।

गायत्री परिवार मंडल बसई नबाब की ओर से आयोजित कन्या कौशल शिविर में बालिकाओं को आत्मरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण दिए गए। शिविर के दौरान प्रतिभागी बालिकाओं को बाइक चलाना, तलवार संचालन, दंड संचालन सहित आत्मसुरक्षा के व्यावहारिक गुर सिखाए गए।

शिविर में डिप्टी कमांडेंट आर.ए.सी. श्री सुरेश जी सांखला एवं उनकी धर्मपत्नी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। प्रशिक्षण सत्र में बहन रितिका शर्मा ने कराटे का अभ्यास कराते हुए आत्मरक्षा की तकनीकों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में गायत्री मंडल बसई नबाब के आयोजक अतर सिंह कुशवाह तथा समाजसेवी भूपेन्द्र त्यागी भी मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास पैदा करना तथा उन्हें हर परिस्थिति के लिए सक्षम बनाना है।