सी पी विद्या निकेतन में धूमधाम से संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव, मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- शिक्षा का लक्ष्य सर्वांगीण विकास

कायमगंज। सी.पी. विद्या निकेतन स्कूल में शनिवार 27 दिसंबर को नर्सरी विंग का वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। प्रदेश के दुग्ध एवं पशुपालन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा सहित स्कूल प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल एवं निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल मौजूद रहे।

नर्सरी के बच्चों ने स्वागत गीत, नृत्य, कव्वाली एवं लघु नाटक जैसे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व का समग्र विकास करना है। सांसद मुकेश राजपूत ने शिक्षा के साथ संस्कार और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10 और 12 के मेधावी छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास और सामाजिक सहभागिता बढ़ती है। समारोह में शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। उपप्रधानाचार्य दीपक कुमार जैन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।