जेल विभाग के सामने शासकीय भवन पर अवैध कब्जा वर्षों से विभागीय कार्यवाही लेकिन अब तक विभाग नहीं करा सका मुक्त।

बैकुंठपुर।कोरिया जिले के फुव्वारा चौक के समीप जेल विभाग के ठीक सामने शासकीय भवन F01 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर वर्षों से जमा हुआ है लेकिन विभाग अब तक सुध नहीं ले रहा है वहीं आस पास के रहवासियों का कहना है कि पूर्व में डॉक्टर डी डी बघेल को शासकीय भवन विभाग द्वारा दी गई थी जिन्हें गुजरे लगभग 20 वर्ष बीत चुके है जिसके बाद से शासकीय भवन पर अज्ञात व्यक्ति व उनके परिवार द्वारा कई वर्षों से बिना किसी प्रमाणित दस्तावेजों के भवन पर अवैध कब्जा कर लंबे समय से निवास कर रहे है जिससे राज्य शासन को प्रति वर्ष लाखों रुपयों की क्षति पहुंच रही है शासकीय विभाग में कई कर्मचारी लंबे समय से सेवा दे रहे लेकिन विभाग द्वारा शासकीय भवन नहीं दिया जा रहा है वहीं शासकीय भवन पर अवैध कब्जा कर बेधड़क किसी रोक टॉक के शासकीय भवन में बिना किसी बिजली बिल, पानी बिल के भुगतान के ही सेवा लिया जा रहा है अब लोगों में तरह तरह की बाते सामने आ रही हैं क्या विभाग ऐसे मामलों पर कार्यवाही करेगी या फिर केवल कागजी कार्यवाही कर फाइल पर धूल खाती रहेगी !