रामपुर सड़क पर स्कार्पियो रोककर केक काटना पड़ा महंगा,दो युवकों पर मामला हुआ दर्ज।

बैकुंठपुर। बैकुंठपुर के आम रोड, रामपुर तिराहा के पास सड़क पर स्कार्पियो वाहन रोककर जन्मदिन मनाने और पटाखे फोड़ना महंगा पड़ गया है जिसके वायरल वीडियो के आधार पर बैकुण्ठपुर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर की गई है आपको बता दे पूर्व में चिरमिरी के सड़कों पर स्वास्थ मंत्री के निज सहायक के पत्नि के बर्थडे सेलिब्रेट के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल के बाद करवाई की गई थी,जिसके बाद से लगातर अब करवाई देखने को मिल रही है वीडियो के आधार पर पुष्टि कर कोतवाली पुलिस द्वारा करवाई की जा रही है घटना शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। उप-निरीक्षक महेश कुशवाहा द्वारा दर्ज की गई प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के अनुसार, स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 16 सीआर 0016 के स्वामी अनित बखला, निवासी छोटे आनी, अपने साथी अल्तमस (निवासी रामपुर) के साथ सड़क पर वाहन को रोककर उसके बोनट पर केक रखकर काटते और पटाखे फोड़ते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो आज सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था।पुलिस ने बताया कि सड़क पर इस प्रकार वाहन खड़ा करने से आवागमन बाधित हुआ और पटाखे फोड़ने से आमजन के जीवन को खतरा उत्पन्न हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद वायरल वीडियो की पुष्टि पर दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 285 ? विस्फोटक पदार्थ से उपेक्षापूर्ण कार्य,धारा 288- लोकमार्ग पर अवरोध उत्पन्न करना, धारा 3(5), मोटरयान अधिनियम की धारा 122 -वाहन को अनुचित ढंग से खड़ा करना धारा 177- यातायात नियमों का उल्लंघन के तहत आज शनिवार को बैकुण्ठपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। वायरल वीडियो व अन्य प्रमाणों के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।