गीताली गुप्ता ने क्लैट में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 1

गीताली ने अपनी कामयाबी का सारा श्रेय दिया अपने गुरुजनों और परिवार को
- लीगल एज ने श्रीगंगानगर में आयोजित की प्रेस वार्ता

श्रीगंगानगर। देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान टॉप रैंकर्स के लॉ कोचिंग वेंचर लीगलएज जयपुर ने एक बार फिर क्लैट के इतिहास में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। श्रीगंगानगर की छात्रा गीताली गुप्ता ने क्लैट 2026 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर शहर का, परिवार का और संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के संदर्भ में आज बुधवार को सुखाड़िया सर्किल स्थित होटल प्रतीक प्लाजा में लीगल एज द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें चयनित छात्रा गीताली गुप्ता, लीगल एज जयपुर के डायरेक्टर सुमित उचानी, सेंटर मैनेजर कणिक कपूर, गीताली के माता-पिता जगदीप गुप्ता, भारती गुप्ता सहित सौरभ मीडिया के एमडी सौरभ जैन उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने गीताली गुप्ता को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। प्रेस वार्ता में गीताली गुप्ता ने अपनी कामयाबी का सारा श्रेय अपने गुरुजनों और परिवार को दिया। वार्ता में सुमित उचानी ने कहा कि लीगलएज के छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक 1, 2 और 3?तीनों शीर्ष रैंकों पर कब्ज़ा कर एक अभूतपूर्व क्लीन स्वीप दर्ज की है। इसके अतिरिक्त, टॉप 10 में 7 रैंक प्राप्त कर लीगल एज ने एक बार फिर स्वयं को ?क्लैट टॉपर्स का स्थायी ठिकाना? सिद्ध किया है।
उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर की गीताली गुप्ता की सफलता संघर्ष, अनुशासन और आत्मविश्वास की प्रेरक कहानी है। महानगरों की सुविधाओं से दूर रहते हुए उन्होंने संरचित मार्गदर्शन, नियमित अभ्यास और प्रक्रिया-आधारित तैयारी पर भरोसा बनाए रखा। यही निरंतरता और धैर्य उन्हें देश की सबसे प्रतिष्ठित विधि प्रवेश परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान तक ले गया।