मानक के अनुरूप नहीं हो रहा इंटरलाकिग का कार्य   

आलापुर ( अम्बेडकर नगर ) | विकासखण्ड जहांगीरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुबारकपुर पिकार के दलीत बस्ती में 100 मीटर लम्बे इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में मानकों के विपरीत किए जा रहे कार्य में पीली ईंट, घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में निर्धारित मात्रा के विपरीत सीमेन्ट की मात्रा कम बालू का अधिक उपयोग किया जा रहा है, जबकि मोरंग केवल नाम मात्र के लिए है। जिससे इंटरलॉकिंग की मजबूती और टिकाऊपन पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।इस सम्बंध में अधिकारियों को अवगत कराया गया इसके बावजूद अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलने के आरोप लग रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार एवं जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले को कितनी गंभीरता से लेता है ।