आरपीपीएस इंटर कॉलेज की छात्राओं ने खेल स्पर्धा में मारी बाजी

आलापुर ( अम्बेडकर नगर ) | तहसील क्षेत्र आलापुर के अंतर्गत पंडित राम लखन शुक्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आलापुर में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा कार्यक्रम में माॅडरमऊ स्थित आरपीपीएस इंटर कॉलेज की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। छात्र-छात्राओं ने इस स्पर्धा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खेल के मैदान में उत्साह देखने को मिला । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि प्रबंधक अमित कुमार वर्मा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल स्पर्धा का विधिवत शुभारंभ किया।यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा कि "आज के इस खेल आयोजन को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। आरपीपीएस इंटर कॉलेज की छात्राएं विशेष रूप से कबड्डी और दौड़ में जिस जोश और उत्साह के साथ मैदान में उतरीं, वह प्रशंसनीय है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेना बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये। आरपीपीएस इंटर कॉलेज की कक्षा आठ की छात्रा दिव्यांशी पाल ने कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा नौ की मीनाक्षी ने द्वितीय एवं लक्ष्मी ने 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। कबड्डी टीम में दिव्यांशी पाल, आयुषी, लकी, रूपम, आभा, अंशिका, आर्या, नंदिनी, प्रांजलि एवं अंकिता ने मिलकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।छात्र वर्ग में भी आरपीपीएस के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कबड्डी में कैप्टन गौरव की टीम (उत्कर्ष, वैभव, अनंत, ज्ञानू, हर्ष) एवं कैप्टन श्याम सुंदर की टीम (अनिकेत, सत्यम, साहिल, भावेश, लवकुश, सूरज) दोनों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, रेस में कक्षा 12 के सत्यम ने तृतीय स्थान हासिल किया।कबड्डी में छात्राओं का शानदार प्रदर्शन दौड़ प्रतियोगिता में उत्साह आरपीपीएस इंटर कॉलेज के गेम टीचर श्री शशिकांत ने सभी बच्चों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक अमित कुमार वर्मा ने सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि अध्यापकों के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में आज न केवल शिक्षा बल्कि खेल के क्षेत्र में भी निरंतर प्रगति कर रहा है।