गन्ना खेत में निकला अजगर,मचा हड़कंप

पूरनपुर पीलीभीत। सेहरामऊ उत्तरी निवासी प्रदीप मिश्रा के खेत में गन्ना छिलाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान खेत में अचानक एक अजगर दिखाई देने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अजगर को देखते ही गन्ना छील रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए खेत से भाग खड़े हुए।घटना की सूचना मिलते ही खेत स्वामी प्रदीप मिश्रा ने तुरंत सामाजिक वानिकी खुटार की टीम को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई।वन विभाग द्वारा समय पर की गई कार्रवाई से जहां किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, वहीं लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे किसी मामले में घबराएं नहीं और तुरंत विभाग को सूचना दें।