ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय कोरबा में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन, संतोषी सारथी अध्यक्ष बने समिति अध्यक्ष

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)बालको/कोरबा-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा लोकतांत्रिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय, कोरबा में मतदाता साक्षरता क्लब (Electoral Literacy Club ? ELC) का गठन किया गया है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ किरण चौहान द्वारा जारी पत्र के अनुसार ELC की नोडल अधिकारी के रूप में डॉ. सालिक राम (ग्रंथपाल) को नियुक्त किया गया है।

ELC की छात्र कार्यकारिणी समिति भी घोषित कर दी गई है। इसमें संतोषी सारथी (अध्यक्ष), रीरत फातिमा (उपाध्यक्ष), मयंक अग्रवाल (सचिव) तथा इंद्रजीत मिश्री (सहसचिव) को प्रमुख दायित्व सौंपे गए हैं। इसके अलावा प्रगति दिवान एवं रिमा साहू को कैंपस एंबेसडर बनाया गया है। समिति में कुल 11 छात्र-छात्राओं को पदों व सदस्यता की जिम्मेदारी दी गई है।

महाविद्यालय प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि ELC के माध्यम से विद्यार्थियों में मतदान प्रक्रिया, निर्वाचन प्रणाली और नागरिक दायित्वों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। क्लब आने वाले समय में रैली, कार्यशाला, जागरूकता कार्यक्रम और मतदाता पंजीयन अभियान भी चलाएगा।प्राचार्य डॉ किरण चौहान ने सभी सदस्यों को सक्रियता से कार्य करने एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रसार में योगदान देने का आह्वान किया है।