राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं ED की कार्रवाइयों के विरोध में भैसमा चौक में पुतला दहन

कोरबा, छत्तीसगढ़।
प्रदेश में जमीनों के गाइडलाइन दरों में की गई भारी वृद्धि को लेकर कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश राठौर एवं ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष मनोहर चौहान ने संयुक्त बयान जारी कर इसे आम जनता की कमर तोड़ने वाला और पूरी तरह से अदूरदर्शी निर्णय बताया है। कांग्रेस ने सरकार से तत्काल इस वृद्धि को वापस लेने की माँग की है।

गाइडलाइन दरों में 10% से 500% तक की वृद्धिजमीन खरीदना मुश्किल

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस वर्ष गाइडलाइन दरों में 10% से 100% तक वृद्धि की गई है, जबकि कई क्षेत्रों में यह बढ़ोतरी 130% से 500% तक दर्ज की गई है। इससे जमीन खरीद-फरोख्त पर सीधा असर पड़ेगा और सामान्य परिवार के लिए प्लॉट खरीदना लगभग असंभव हो जाएगा।

मुकेश राठौर ने कहा-
पिछले 20 वर्षों में गाइडलाइन दरों में इतनी बड़ी एकमुश्त बढ़ोतरी कभी नहीं हुई। यह सीधे-सीधे आम जनता पर आर्थिक हमला है।

रजिस्ट्रेशन और स्टांप शुल्क महँगारियल एस्टेट बाजार पर प्रभाव

कांग्रेस ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। उदाहरण स्वरूप यदि कोई 1,000 वर्गफुट जमीन 6 लाख रुपये में खरीदता है, और गाइडलाइन मूल्य 4 लाख मान लिया जाए, तो पहले लगभग 40 हज़ार रुपये शुल्क लगता था, लेकिन नई दरों के बाद शुल्क लगभग दोगुना हो सकता है। इससे रियल एस्टेट सेक्टर में मंदी और जमीनों की लागत अनियंत्रित रूप से बढ़ने का खतरा है।

रजिस्ट्री में दी जाने वाली 30% छूट समाप्तजनता पर दोहरा बोझ

ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनोहर चौहान ने कहा कि सरकार ने रजिस्ट्री पर दी जाने वाली 30% छूट भी समाप्त कर दी है।
उन्होंने कहा-

जनता बेरोजगारी, मंदी और महंगाई से जूझ रही हैऐसे में यह फैसला अत्याचारी

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश पहले से ही आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है। रोजगार, खेती और व्यापार हर क्षेत्र में जनता परेशान है। ऐसे समय में गाइडलाइन दर बढ़ाना सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है।

कांग्रेस ने चेताया कि यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा।

भैसमा चौक में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं ED का पुतला दहन

गाइडलाइन वृद्धि तथा ED की कथित एकतरफा कार्रवाई के विरोध में सोमवार को कोरबा में कांग्रेसजनों ने भैसमा चौक में पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए जाँच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

कांग्रेसी पदाधिकारियों ने कहा
ED और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को डराने और प्रताड़ित करने के लिए किया जा रहा है। यह लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सीधा हमला है।

वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति कांग्रेस ने दिखाया ताकत

प्रदर्शन में शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का नेतृत्व निम्न प्रमुख नेताओं ने किया

* जयसिंह अग्रवाल- पूर्व मंत्री
* मुकेश राठौर- शहर जिलाध्यक्ष
* मनोज़ चौहान- ग्रामीण जिलाध्यक्ष
* फूलसिंग राठिया- विधायक, रामपुर विधानसभा
* हरीश परसाई- पूर्व जिलाध्यक्ष
* श्याम कंवर- पूर्व विधायक
* रवि चंदेल- पार्षद
* नारायण कुर्रे- पार्षद
* सुखसागर निर्मलकर- पूर्व पार्षद
* अविनाश बंजारे- पार्षद पति
* रवि कश्यप- सांसद प्रतिनिधि
* कुंजबिहारी साहू- वरिष्ठ नेता

इसके अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें
वीरेंद्र चंदन, संतोष देवांगन, प्रमोद कुमार, संतोष सूर्या, तरुण मांझी, आर. डी. सिदार, अब्दुल सुभाष नोनबिर्रा, जयकिशन श्रीवास, आवेश कुरैशी, आशीष गांगुली, सरवन सिंह
आदि शामिल थे।

लोकतंत्र बचाओ के नारे, बड़े आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शन के समापन पर कार्यकर्ताओं ने राजस्व मंत्री एवं ED का पुतला दहन किया और लोकतंत्र बचाओके नारे लगाए। कांग्रेस ने कहा कि यदि अत्याचारी नीतियाँ और पक्षपातपूर्ण कार्रवाई नहीं रुकी तो संगठन प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करेगा।

Citiupdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट...