सड़क हादसे में कंपाउडर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

गढ़वाखेड़ा क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्पिटल में कंपाउंडर का कार्य करता था मृतक, सीसीटीवीं फूटेज आया सामने

पूरनपुर, पीलीभीत।सेहरामऊ उत्तरी थाना की गढ़वाखेड़ा चौकी क्षेत्र में आसाम हाईवे पर कजरी स्थित मेडिकयर हॉस्पिटल के पास बीती रात दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मौत की खवर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हादसे से जुडा सीसीटीवीं फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार खीरी जिले के मैलानी थाना क्षेत्र के काकोरी गांव निवासी पवन कुमार शर्मा पुत्र वीरेंद्र कुमार शर्मा उम्र 18 वर्ष जो कि पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गढ़वाखेड़ा स्थित फिरोज हॉस्पिटल में कंपाउडर का कार्य करता था। जो कि गुरुवार देर शाम अपनी बाइक से हॉस्पिटल से अपने घर जा रहा था। तभी कजरी निरंजनपुर स्थित मेडिकयर हॉस्पिटल के पास आसाम हाइवे पर उसकी बाइक किसी सियार से टकरा गई। जिसके बाद वह सड़क पर गिर गया। बताया जा रहा तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक को कुचलकर कार चालक फरार हो गया। हादसे का वीडियो मेडिकयर हॉस्पिटल में लगें सीसीटीवीं कैमरे में कैद हो गया। जिसमें कार युवक को कुचलती हुई निकल रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। हादसे की सूचना परिवार वालों को दी। सूचना मिलते ही परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हादसे में युवक की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।