बीएलओ का ऑनलाइन शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कराने पर तहसीलदार ने दो सुपरवाइजरों को किया सम्मानित

पूरनपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत सुपरवाइजर द्वारा बीएलओ का ऑनलाइन शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कराने पर तहसीलदार ने दो सुपरवाइजरों को सम्मानित किया।पूरनपुर विधानसभा के कम्पोजिट विद्यालय पिपरिया दुलई के शिक्षक मो. ताहिर खां और उच्च प्राथमिक विद्यालय गजरौला खास के शिक्षक विजय कुमार शर्मा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सुपरवाइजर बनाए गए है। अभियान के तहत दोनों शिक्षकों ने अपने बीएलओ का शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कराने पर तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार ने दोनों शिक्षकों को शाल ओढ़ाकर व मिष्ठान देकर सम्मानित किया। उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए सराहना भी की।