CG NEWS: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव — अब 10वीं-12वीं के पेपर में ज्यादा MCQ, नए पैटर्न में अंक वितरण भी तय

रायपुर। CG NEWS: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में अहम बदलाव करते हुए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों यानी MCQ की संख्या बढ़ा दी है। माशिमं की सचिव पुष्पा साहू के अनुसार अब छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को ध्यान में रखते हुए प्रश्नपत्र में ज्ञानात्मक 20%, अवबोधात्मक 25%, अनुप्रयोगात्मक 25%, विश्लेषणात्मक 10%, मूल्यांकन 10% और रचनात्मक 10% अंक शामिल रहेंगे।

नए प्रारूप के तहत वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 1-1 अंक के 15 सवाल, लघु उत्तरीय में 2 अंकों के 3 प्रश्न, जबकि लघु उत्तरीय-2 सेक्शन में 3 प्रश्नों पर कुल 18 अंक निर्धारित किए गए हैं। दीर्घ उत्तरीय में 5-5 अंक के 4 प्रश्न यानी कुल 20 अंक, वहीं दीर्घ उत्तरीय-2 में 5-5 अंक के 2 सवाल कुल 10 अंक के रहेंगे। इसके अलावा एक अति दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 6 अंकों का रखा गया है। यह बदलाव अगले सत्र से लागू होंगे।