केंद्रीय राज्यमंत्री के निर्देश पर दूसरी मिलों को आवंटित किए गए गन्ना क्रय केंद्र।

नव निर्मित त्रिवटीनाथ बहादुरगंज बहेड़ी के शुगर मिल को आवंटित किए गए पीलीभीत सदर विधानसभा क्षेत्र के अमरिया जहानाबाद एवं बहेड़ी विधानसभा के कुलड़ा कोठी आसपास के गन्ना क्रय केद्रों को चीनी मिल द्वारा गन्ना खरीद ना करने से परेशान गन्ना किसानाे ने किसान नेता देव स्वरूप पटेल को अपने बहेड़ी पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद को गन्ना किसान भाइयों की परेशानी से अवगत कराते हुए सैकड़ो किसान भाइयों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोपा था जिसे गन्ना किसान भाइयों के हित को सर्वोपरि मानते हुए जनप्रिय नेता बहेड़ी पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रमुख सचिव गन्ना विकास एवं चीनी मील उत्तर प्रदेश शासन से गन्ना किसान भाइयों की परेशानियों को बताते हुए वार्ता की जिसके क्रम में गन्ना विभाग के उच्च अधिकारियाे द्वारा जांच कमेटी गठित की गई जिसके क्रम में एक सप्ताह के अंदर ही गन्ना सोसायटी पीलीभीत एवं बहेड़ी से त्रिवटी नाथ बहादुरगंज शुगर मिल से सभी गन्ना क्रय केंद्र निरस्त करते हुए निगोही डालमियां एवं पीलीभीत एल एच चीनी मिलों को अभिलंब आवँटित कर दिए गए जो गन्ना किसान भाइयों का भुगतान अभिलंब करते हैं किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा कि बहेड़ी पीलीभीत के किसान भाइयों की आय बढ़ाने उनकी स्थिति को सुधारने एवं पीलीभीत को विकसित बनाने के इस पुनीत कार्य में श्री जितिन प्रसाद के डेढ़ वर्ष से जब से सांसद बने हैं लगातार गंभीरता पूर्वक जनता के निर्णय शासन से प्रशासन से कराते आ रहे हैं किसान नेता पटेल ने कहा कि बहेड़ी एवं पीलीभीत के गन्ना किसान भाइयों को कल 4 दिसंबर से ही किसान भाइयों को पर्चीयों काे उपलब्ध कराने क़ो गन्ना सचिव सुनिश्चित करने में लगे हैं जबकि शासन से गन्ना सेंटर स्थानांतरण होने का आदेश आज 3 दिसंबर को ही आया है किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा कि हम यह कभी भूल नहीं सकते कि जब पीलीभीत बहेड़ी से सांसद श्री जितिन प्रसाद जी नहीं थे उसे समय गन्ना किसान भाइयों को बजाज चीनी मिल बरखेड़ा एवं केसर चीनी मिल बहेड़ी से अपना गन्ना क्रय केंद्र हटवाने के लिए एक दिन एक सप्ताह एक महीने नहीं पूरे साल साल भर आंदोलन करने पड़े रहें हैं आज श्री जितिन प्रसाद जी के संसदीय कार्यकाल में सिर्फ सही समस्या के लिए चाहे वह निजी हो या सामाजिक जन मानस को लिखित रूप में एक प्रार्थना पत्र ही देना होता है उसके बाद उस समस्या का निस्तारण करने को श्री जितिन प्रसाद जी एवं उनकी टीम चाहे वह मंत्रालय की हो चाहे वह हमारे भाजपा संगठन के साथियों की हो या हम सब क्रांतिकारी विचार मंच के साथियों की हो जब तक समस्या का समाधान नहीं होता है तब तक निरंतर उस पर कार्य किया जाता है श्री जितिन प्रसाद जी की विचारधारा में समस्या को अटकाना भटकाना और लटकाना कभी भी नहीं रहा है हम बहेड़ी एवं पीलीभीत के गन्ना किसान भाइयों के हित में लिए गए निर्णय पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद कागन्ना किसान भाइयों की ओर से आभार व्यक्त करते हैं

हम अपने उन गन्ना किसान भाइयों को भी याद दिलाना चाहते हैं जो वर्षों वर्ष बहेड़ी नवाबगंज एवं बरखेड़ा चीनी मिल से गन्ना भुगतान के लिए अपने गन्ना सेंटर हटवाने को परेशान रहे आज उक्त तीनों मिलों से भी 70% से अधिक गन्ना क्रय केंद्र श्री जितिन प्रसाद जी की पैरवीसे गन्ना किसान भाइयों के हित में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अन्न दाता किसान भाइयों की हित की नीतियों के अंतर्गत उन चीनी मिलों के लिए स्थानांतरण करा दिए गए हैं जो गन्ना किसान भाइयों को समय से गन्ना भुगतान देती आ रही हैं

हम इस अवसर पर अन्नदाता किसान भाइयों को स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह सत्य है कि कई जगह हमारे अन्नदाता धान किसान भाई अपने धान बिक्री करने में सरकारी क्रय केदो पर कुछ चंद कर्मचारियों अधिकारियों एवं धान खरीद में सरकार की नीतियों के विरुद्ध कार्य करने वालों की वजह से परेशान हुए हैं उनके लिए भी लगातार कार्रवाई कराई जा रही है और अभी जहां भी हमारे बीसलपुर पूरनपुर बहेड़ी पीलीभीत कहीं भी किसान भाई जो कुछ प्रतिशत ही अपना धान बेचने को रह गए हैं उनका धान खरीद करने में कहीं पर भी कोई मनमानी कर रहा है तो उन्हें किसी भी कीमत पर सरकार की नीतियों के विरुद्ध काम करने को बक्शा नहीं जाएगा उन्हें इस तरह से धान खरीद में गड़बड़ी करने पर कार्रवाई कराई जाएगी जैसे गत वर्षो शाहजहांपुर और लखीमपुर में धान खरीद में गड़बड़ी करने वाले कुछ अधिकारी एवं राइस मिलर्स के विरुद्ध जांच कराकर 200 करोड़ से अधिक की रिकवरी कराई गई थी

हम जानते हैं कि हमारे बीसलपुर के गन्ना किसान भाई अपनी समस्याओं को लेकर वहां के चीनी मिल एवं गन्ना समिति के संचालक मंडल के साथ अधिकारियों को अपनी समस्या लगातार बताते आ रहे हैं फिर भी परेशानी का समाधान न होने पर आंदोलनरत हैं उन्हें विश्वास दिलाते हैं की एक साथ में कितने भी कार्य करने हो एस आई आर अभियान में भी बीएलओ को साथ देना हो उसके बाद भी किसी भी जनमानस को और बीसलपुर के गन्ना किसान भाइयों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा और किसान भाइयों को गन्ना माफिया को बचाने के लिए शुद्ध गन्ना किसान भाईओ को गन्ना माफिया बनाकर झूठी कार्रवाई करने की भी जांच करा कर कार्रवाई कराई जाएगी इसमें भी कोई विलम्ब नहीं होगा