पैनियां हिम्मत में आयोजित हुआ बिजली बिल राहत शिविर।

दियोरिया कला। बिजली बिल राहत योजना -2025 का पहला चरण शुरू हो गया है जो कि 1-12-2025 से 31-12-2025 तक चलेगा पहले चरण के अंतर्गत सोमवार को गांव पैनियां हिम्मत में बिजली शिविर आयोजित किया गया जिसमें बिलसंडा एसडीओ जगदीश सिंह जेई लक्ष्मी चंद, टीजी टू कुलदीप सहित समस्त संविदा कर्मचारी शिविर में मौजूद रहे शिविर में लगभग 35 उपभोक्ताओं का बकाया बिल जमा किया गया जिसमें लगभग 90 हजार रुपए का राजस्व जमा हुआ एसडीओ जगदीश सिंह ने बताया कि मंगलवार को बिलसंडा क्षेत्र के गांव सिसैया में राहत शिविर का आयोजन किया जाएगा उन्होंने सभी बिजली बिल बकाएदारों से राहत शिविर में आकर लाभ उठाने की अपील की है।