एटा/जलेसर: खेड़ा ग्वारऊ में औद्योगिक कनेक्शन पर सीधे ट्रांसफार्मर से अवैध केबिल डालकर बिजली चोरी, बिजली चोरों पर एफ़आईआर दर्ज।

*जलेसर में औद्योगिक कनेक्शन पर सीधे ट्रांसफार्मर से अवैध केबिल जोड़कर बिजली चोरी, मौके पर एफआईआर दर्ज।*

एटा, 03 दिसम्बर 2025

जलेसर क्षेत्र के ग्राम खेड़ा ग्यारऊ में विद्युत विभाग की विशेष चेकिंग टीम ने बुधवार रात एक औद्योगिक परिसर में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का खुलासा किया है। चेकिंग के दौरान पाया गया कि स्वीकृत मीटर को बाइपास कर सीधे नजदीकी ट्रांसफार्मर से अतिरिक्त अवैध केबिल डालकर बिजली का अनधिकृत उपयोग किया जा रहा था।विद्युत विभाग के अवर अभियंता प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने 02 दिसम्बर 2025 को रात लगभग 10:05 बजे ग्राम खेड़ा ग्यारऊ, पोस्ट चिरगवां, थाना जलेसर स्थित औद्योगिक परिसर पर छापेमारी की। मौके पर मौजूद लोगों ने परिसर के मालिक/उपयोगकर्ता का नाम सत्यप्रकाश पुत्र चौधरी सिंह निवासी खेड़ा ग्यारऊ बताया। संयोजन मूल रूप से रामवीर सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिंह के नाम पर है जिसका संयोजन संख्या 4396992000, मैन मीटर नंबर 8871438 तथा पोल मीटर नंबर 7928891 है। स्वीकृत भार 11 किलोवाट (एलएमएनी-6 औद्योगिक श्रेणी) है। चेकिंग टीम में अवर अभियंता प्रवर्तन दल एटा प्रहलाद सिंह के साथ उप खण्ड अधिकारी जलेसर अजित उपाध्याय, विवेक भारती (33/11 के.वी. उपकेन्द्र जलेसर), प्रभारी उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, उप निरीक्षक वेदवीर सिंह, आरक्षी टिंकू कुमार, कुलदीप सिंह, बृजेश कुमार तथा संविदा कर्मी मौजूद रहे। टीम ने मौके पर चेकिंग रिपोर्ट संख्या 30/8276 भरते हुए पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई।मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर उपयोगकर्ता सत्यप्रकाश के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत विद्युत चोरी का अपराध पाया गया। अवर अभियंता प्रहलाद सिंह प्रवर्तन दल एटा द्वारा थाना प्रभारी, विद्युत चोरी निरोधक थाना एटा को दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मास रेड विद्युत चोरी चेकिंग अभियान के तहत जिले में लगातार इस तरह की कार्रवाइयाँ की जा रही हैं ताकि बिजली चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

रिपोर्ट: रमेश जादौन जलेसर, एटा।