उत्तर गुजरात का पहला अन्हिलवाड़ गौ भक्ति महोत्सव*: *राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल भागवत कथा में शामिल हुईं

*उत्तर गुजरात का पहला अन्हिलवाड़ गौ भक्ति महोत्सव*: *राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल भागवत कथा में शामिल हुईं*

*गाय की सेवा और गाय की देखभाल हम सबकी जिम्मेदारी है*: *राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल*

उत्तर गुजरात का पहला अन्हिलवाड़ गौ भक्ति महोत्सव अनावदा, पाटन में हरिओम गौशाला और गौ अस्पताल के लाभ के लिए भव्य रूप से चल रहा है। महोत्सव के तीसरे दिन, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और गुजरात राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल आज आयोजित भागवत कथा में विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

कथा में पूज्य रमेशभाई ओझा ने भागवत सुनाकर भक्तों को रसपान कराया। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कथा मंडप में आरती में भाग लेकर गौ भक्ति की महिमा बढ़ाई।

इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती. आनंदीबेन पटेल ने अपने भाषण में कहा, ?हम सब गाय का दूध, घी और मक्खन खाते हैं, लेकिन गाय के सूख जाने के बाद उसे छोड़ देना हमें शोभा नहीं देता। गाय हमारा घर चलाती है। गाय के दूध से मिलने वाले पैसों से हमारा घर चलता है। हम सबको ऐसा संकल्प लेना चाहिए कि गाय को मरने के बाद ही छोड़ा जाए। गाय चली गई तो सब कुछ चला गया। हमें सोचना चाहिए कि गाय में कई देवता निवास करते हैं। गाय की सेवा और पालन-पोषण करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।?

पूरी कहानी के मुख्य दानदाता श्री चेतनभाई व्यास और श्री नरेंद्र सिंह जडेजा, ज़िला पंचायत अध्यक्ष सुश्री हेतलबेन ठाकोर, नंदाजी ठाकोर, APMC अध्यक्ष श्री स्नेहलभाई पटेल, भावेशभाई पटेल, नगर अध्यक्ष श्रीमती हीरलबेन परमार, एसोसिएशन अध्यक्ष श्री रमेशभाई सिंघव और बड़ी संख्या में गौ भक्त, संत और नेता उत्सव में मौजूद थे।