राधनपुर के शब्दलपुरा के पास बनास नदी में आधी रात को रेत खनन पकड़ा, हिताची और 4 डंपर जब्त।

खान एवं खनिज विभाग की कार्रवाई: राधनपुर के शब्दलपुरा के पास बनास नदी में आधी रात को रेत खनन पकड़ा, हिताची और 4 डंपर जब्त।

खान एवं खनिज विभाग की टीम ने आधी रात को राधनपुर के शब्दलपुरा गोचनाद क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में छापा मारकर अवैध रेत खनन का पर्दाफाश किया। जिसमें मौके से एक मशीन और चार डंपर जब्त किए। हालांकि खनन कर रहे करीब 5 भू-माफिया भाग निकले।

बिना किसी अनुमति के रात के समय बनास नदी में रेत खनन किए जाने की सूचना मिलने पर खान एवं खनिज विभाग ने आधी रात को छापा मारा। जिसमें 4 डंपर और एक मशीन मिली और कुल 1.50 करोड़ कीमत के वाहन जब्त किए।

खान ओवरफ्लो होने के कारण वाहन चालकों समेत 4 से 5 लोग नदी से भाग गए थे। टीम ने राधनपुर पुलिस को सूचना दी, जो तुरंत मौके पर पहुंची और 1.50 करोड़ कीमत के वाहनों समेत मशीन और चार डंपर जब्त किए। 1.50 करोड़ रुपये जब्त कर उन्हें पुलिस स्टेशन ले गई। माइंस डिपार्टमेंट की टीम ने मौके की नाप-जोख शुरू कर दी थी।