महिला कल्याण समिति/प्रयागराज मण्डल द्वारा द्वारा सरोज वृद्धाश्रम/इटावा को भेंट की गईं 35 रजाइयाँ

महिला कल्याण समिति/प्रयागराज मण्डल द्वारा समाज सेवा की निरंतर भावना को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 02 दिसंबर,को समिति की अध्यक्षा वंदना अग्रवाल के नेतृत्व में इटावा स्थित सरोज वृद्धाश्रम को 35 रजाइयाँ प्रेषित की गईं । यह सहयोग शीत ऋतु के आगमन को ध्यान में रखते हुए वृद्धाश्रम में निवासरत सभी बुजुर्गों को गर्माहट और आराम प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया । इस अवसर पर उपाध्यक्षा,तरुणा प्रकाश,गुलशन वारिस,प्रज्ञा दीपक कुमार एवं सदस्या प्रीति केसरवानी उपस्थित थीं ।

इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा वंदना अग्रवाल ने कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों की सेवा करना समिति के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है । उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह छोटी-सी पहल वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के दैनिक जीवन में सहायक सिद्ध होगी । समिति की सदस्यों ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के स्वास्थ्य व आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की । वृद्धाश्रम प्रबंधन ने महिला कल्याण समिति का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके लिए अत्यंत उपयोगी एवं संवेदनशील पहल है.