फिरोजपुर मंडल में छठी इंटर डिपार्टमेंटल टी-20 लीग टूर्नामेंट का सफल आयोजन।

फिरोजपुर मंडल में विभिन्न विभागों के मध्य 01 नवम्बर से 30 नवम्बर,के बीच एक क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डीजल शेड लुधियाना ने मैकेनिकल को परास्त किया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में इंजीनियरिंग ने इलेक्ट्रिक शेड लुधियाना की टीम को मात दी।

30 नवम्बर को इस टूर्नामेंट के फाइनल में, इंजीनियरिंग के कैप्टेन रोहित वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इंजीनियरिंग की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए जिसमें सलामी बल्लेबाज श्री रवि ने 71 गेंदों पर 145 रन बनाए। जवाब में डीजल शेड लुधियाना ने 7 विकेट के नुक्सान पर 214 रन ही बना पाए और 33 रनों से मैच हार गए। मुकाबला काफी रोमांचक रहा लेकिन इंजीनियरिंग ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए कप अपने नाम किया। इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार श्री रवि को दिया गया जबकि टूर्नामेंट में बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन के कारण श्री लव मल्होत्रा को मैन ऑफ़ द सीरीज, श्री संजीव को बेस्ट बॉलर और श्री रवि को बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड दिया गया।

मैच के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार, वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी श्री राहुल देव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ऋषि पाण्डेय, मंडल खेल अधिकारी श्री बाबर अली चगाता तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए व्यतिगत पुरस्कार भी दिए गए। मंडल रेल प्रबंधक ने विजेता टीम तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अंत में मंडल रेल प्रबंधक ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी श्री राहुल देव, मंडल खेल अधिकारी श्री बाबर अली चगाता व खेल सचिव श्री सुनील कुमार एवं अन्य सपोर्टिंग स्टाफ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। यह टूर्नामेंट काफी लोकप्रिय हुआ जिसमें रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट का समापन बेहतर खेल भावना के प्रदर्शन के साथ हुआ।