फिरोजपुर मंडल में चलेगा विशेष टिकट चेकिंग अभियान! सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी.......

फिरोजपुर।मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान के निर्देशानुसार,मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य परमदीप सिंह सैनी के अगुआई में फिरोजपुर मंडल में टिकट खिड़की पर बिक्री को बढ़ाने हेतु टिकट जांच कर्मचारियों की उचित तैनाती की योजना बनाकर 28 नवम्बर से 07 दिसंबर तक स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव चलाया जा रहा है। इस स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव के दौरान फिरोजपुर मंडल में संचालित ट्रेनों में तथा रेलवे स्टेशनों पर अनियमित और बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जाएगा। विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान प्रतिदिन विभिन्न अधिकारियों पर्यवेक्षकों के अगुआई में टीम बनाकर आकस्मिक जाँच किया जाएगा। इस दौरान, टिकट किस कोटे से और कैसे बनाया गया, तत्काल एजेंट से टिकट कैसे बनाया, सीनियर सिटीजन कोटा, वीआईपी कोटे से जिनका टिकट कन्फर्म हुआ उनसे भी पूछताछ कर जाँच की जाएगी।

फिरोजपुर मंडल के जालंधर-अमृतसर, फिरोजपुर-बठिंडा, लुधियाना-पठानकोट कैंट,लुधियाना-जालंधर कैंट, फिरोजपुर-लुधियाना आदि सेक्शनों पर स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, टिकट चेकिंग ड्राइव के पहले दिन 28 नवम्बर को सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री राजकुमार की अगुआई में बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 1494 रेलयात्रियों से लगभग 10 लाख रूपए जुर्माना वसूल किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने रेलयात्रियों से अपील किया है कि वे रेल यात्रा के दौरान हमेशा मान्य/वैध टिकट के साथ यात्रा करें तथा सम्बन्धित श्रेणी के कोच में ही यात्रा करें। बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है। रेल प्रशासन रेलयात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं राजस्व संरक्षण हेतु ऐसे टिकट चेकिंग अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से चलाता रहेगा।