हरदोई में इंटर कॉलेज के पास रेस्टोरेंट बना अवैध गतिविधियों का अड्डा, पुलिस छापेमारी में नाबालिग बरामद, क्षेत्र में हड़कंप

हरदोई के मल्लावां कस्बे में शनिवार को इंटर कॉलेज से सटे एक रेस्टोरेंट में अवैध गतिविधियों का बड़ा खुलासा हुआ है। छात्रों के व्यवहार में अचानक बदलाव, पढ़ाई में गिरावट और रेस्टोरेंट में लगातार आवाजाही बढ़ने पर अभिभावकों को शक हुआ। परिजनों ने जब पुलिस से शिकायत की तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया।
पुलिस टीम ने रेस्टोरेंट पर अचानक छापेमारी की, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान रेस्टोरेंट के अंदर बने कमरों से दो नाबालिग लड़के और लड़कियां बरामद की गईं। इससे रेस्टोरेंट संचालक की लापरवाही ही नहीं बल्कि प्रशासनिक निगरानी की कमी भी उजागर हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्रों का अक्सर पढ़ाई छोड़कर इस रेस्टोरेंट में बैठना दिखाई देता था, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया कि अंदर इतनी गंभीर गतिविधियां चल रही होंगी। लोगों ने प्रश्न उठाया कि इंटर कॉलेज की दीवार से सटे होने के बावजूद प्रशासन और शिक्षा विभाग ने कभी निरीक्षण क्यों नहीं किया।
पुलिस ने संचालक के खिलाफ FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इतनी संवेदनशील जगह पर बिना उचित जांच-पड़ताल के रेस्टोरेंट कैसे संचालित हो रहा था।
घटना सामने आने के बाद अभिभावक और स्थानीय नागरिकों ने कड़े कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में स्कूल-कॉलेज के आसपास ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। यह मामला न सिर्फ समाज को जागरूक करने वाला है, बल्कि सिस्टम की कमजोरियों पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।