केंद्रीय राज्यमंत्री दर्जनों गन्ना किसानों ने डॉ आर सी गंगवार के साथ दिया ज्ञापन

बहेड़ी के ग्राम बहादुरगंज में नवनिर्मित चीनी मिल त्रिवटी नाथ ने किसानों के गन्ने की पर्चीयां को उनको वितरण न करने एवं गन्ने की खरीद न करने से परेशान गन्ना किसानों ने एकता यात्रा बहेड़ी में पहुंचने पर बहेड़ी क्षेत्र के कुलडा कोठी सहित दर्जनों गांव के गन्ना किसानों ने डॉक्टर आरसी गंगवार के साथ ज्ञापन तैयार कर बहेड़ी रामलीला मैदान में आयोजित एकता यात्रा के उपरांत जनसभा के मंच से किसान नेता देव स्वरुप पटेल के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पीलीभीत बहेड़ी सांसद श्री जितिन प्रसाद को ज्ञापन देकर अवगत कराया था जिसमें किसानों ने कहा था कि एक महीना विलंब हो जाने से गन्ना किसानों की पेड़ी का गन्ना ना पढ़ने से उनकी गेहूं की बुवाई ना होने से उन्हें आर्थिक क्षति हो रही है त्रिवटी नाथ बहादुरगंज चीनी मिल अभी पूर्ण रूप से तैयार भी नहीं हुई है और उन्होंने कई बार तारीख किसानों और गन्ना विभाग के अधिकारियों को दी उसके बाद भी चीनी मिल का केवल फीता काटकर उद्घाटन शुभारंभ किया गया मगर उसके कई दिनों के बाद भी अभी तक गन्ना की खरीद नहीं की गई है गन्ना किसानों को ना गन्ना सप्लाई टिकट उपलब्ध हुए जिसको गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने अन्नदाता गन्ना किसानाे के हितों को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव गन्ना विकास एवं चीनी मिले उत्तर प्रदेश शासन को किसानाे की समस्या क़ो बताते हुए निर्देश दिया था की यहां के गन्ना किसानों ने कहा है कि जब तक चीनी मिल त्रिवटी नाथ पेराई नहीं कर रही है तब तक गन्ना पहले की चीनी मिलों को ही दिया जाए जिसमें ललित हरि चीनी मिल पीलीभीत एवं मीरगंज आदि चीनी मील शामिल हैं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन को निर्देश के बाद उनके निर्देश पर गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन ने उपगन्ना आयुक्त बरेली मंडल बरेली जिला अधिकारी पीलीभीत जिला गन्ना अधिकारी बरेली को निर्देश दिए की जो गन्ना सेंटर त्रिवटी नाथ चीनी मिल बहादुरगंज को दिए गए हैं वहां पर अभी तक पराई न करने को लेकर किसानों का गन्ना खरीद को पूर्व की चीनी मिलों क़ो संचालक मंडलों द्वारा सोसाइटियों से प्रस्ताव भेजा जाए जिस पर आज गन्ना किसानाे के सामने बहेड़ी के गन्ना समिति के सचिव एवं अध्यक्ष संचालक मंडल ने सर्व समिति से प्रस्ताव पास कर गन्ना किसानों के गन्नासेंटर त्रिवटी नाथ चीनी मिल से हटाने का प्रस्ताव कर शासन को भेजा है किसान नेता पटेल ने कहा कि किसान एक महीने गन्ना की बिक्री करने में देर होने से उन्हें अत्यधिक आर्थिक क्षति हो रही है एवं किसान भाई औने -पौने दामों में प्राइवेट में अपना गन्ना इधर-उधर बेचने को मजबूर हो रहे हैं भाजपा की केंद्र एवं राज्य की सरकार अन्नदाता किसान भाइयों के हित को सर्वोपरि मानकर कार्य कर रही हैं उसी काे दृष्टि रखते हुए पीलीभीत बहेड़ी सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने भी गन्ना किसान अन्नदाता भाइयों के हित में किसान भाइयों का साथ दिया है जल्द ही गन्ना किसानों का गन्ना अन्य चीनी मीले खरीद करने लगेंगी किसान नेता देवस्वरुप पटेल ने कहा कि बहेड़ी के गन्ना किसान भाई पहले कई वर्षों से केसर चीनी मिल द्वारा गन्ना का बकाया भुगतान न देने से परेशान रहे हैं ऐसी स्थिति में अब किसी भी कीमत पर बहेड़ी हो या पीलीभीत गन्ना किसान भाइयों को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद हर संभव मदद दिलाते रहेंगे इसी क्रम में सबको ज्ञात है कि बहेड़ी चीनी मिल से तमाम गन्ना क्रय केंद्र इस बार स्थानंत्रित कर दिए गए हैं नवाबगंज ओसवाल चीनी मिल बंद करा दी गई और बजाज चीनी मिल बरखेड़ा कला से भी कई गन्ना क्रय केंद्र अन्य चीनी मिलों को इस बार स्थानांतरण कर दिए गए हैं